test

जोया अख्तर की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर, इन इंटरनेशनल फिल्मों का हुआ चयन

निर्देशक जोया अख्तर ( Zoya Akhtar ) की 'गली बॉय' ( Gully Boy ) ऑस्कर ( Oscar 2019 ) की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म (ऑस्कर) की श्रेणी से बाहर हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली 'गली बॉय' टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। इस श्रेणी में 91 फिल्मों का चयन किया गया था।

 

जोया अख्तर की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर, इन इंटरनेशनल फिल्मों का हुआ चयन

इसके बाद शीर्ष 10 की सूची में जगह बनाने वाली फिल्में 'पैरासाइट, 'पेन एंड ग्लोरी, 'द पेंटेड बर्ड 'ट्रुथ एंड जस्टिस, 'लेस मिसरेबल, 'दोज हू रिमेंड, 'हनीलैंड, 'कॉर्पस क्रिस्टी, 'बीनपोल और 'अलटांटिका हैं। अकादमी के 92वें पुरस्कार के लिए नामांकनों का ऐलान 13 जनवरी 2020 को किया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन 9 फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर में किया जाएगा।

जोया अख्तर की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर, इन इंटरनेशनल फिल्मों का हुआ चयन

फिल्में ऑस्कर के लिए हो चुकी नॅामिनेट

गौरतलब है कि आखिरी बार 2001 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान ने ऑस्कर नॅामिनेशन लिस्ट में टॅाप 5 फिल्मों में जगह बनाई थी। इससे पहले 1958 में 'मदर इंडिया और 1989 में 'सलाम बॉम्बे ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी। अगर 'गली बॅाय' फिल्म की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड किरदार में थे। यह एक रैपर की कहानी है जो अपनी गायकी से खूब नाम कमाना चाहता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EpKhoM
जोया अख्तर की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर, इन इंटरनेशनल फिल्मों का हुआ चयन जोया अख्तर की 'गली बॉय' ऑस्कर की रेस से बाहर, इन इंटरनेशनल फिल्मों का हुआ चयन Reviewed by N on December 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.