नई दिल्ली। बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र को उनके खास अभिनय के चलते जाना जाता है। हमेशा सादगी का जीवन बिताने में विश्वास रखने वाले धर्मेंद्र ने कई ब्लॉक बस्टर फिल्में दीं है । जिनमें शोले, मेरा गांव मेरा देश और धर्म-वीर जैसी फिल्मों ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और बनाए है । अभाी हाल ही में उन्होनें अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं।
आपने अक्सर फिल्मों में धर्मेन्द्र के साथ एक्ट्रेस आशा पारेख को एक साथ कई फिल्मों में काम करते देखा ही होगा। ये जोड़ी उस समय की सबसे खास जोड़ियों में से एक थी। धर्मेंद्र ने यहां तक कहा है कि 'आशा जी के साथ की हर फिल्म सुपरहिट होती थी इसलिए मैं उन्हें जुबली पारेख कहकर पुकारता था। एक फिल्म में काम करने के दौरान का किस्सा उन्होनें शेयर करते हुए कहा कि हमें साल 1966 में फिल्म 'आए दिन बहार के' में साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए हम दार्जीलिंग में शूटिंग कर रहे थे । पैकअप के बाद प्रोड्यूसर्स और क्रू मेंबर मिलकर देर रात तक पार्टी की।'
'मैं भी पार्टी में पहुंच गया और काफी ड्रिंक कर ली । सुबह शराब की गंध छुपाने के लिए मैं प्याज खा लेता था । एक दिन आशा जी को प्याज की महक आई तो उन्होनें शिकायत कर दी कि प्याज की महक आ रही है। ये महक उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी। फिर मैंने आशा जी को इस सच्चाई के बारे में बताया कि शराब की महक को छिपाने के लिए मैं प्याज खा लेता हूं । फिर उन्होंने मुझसे ड्रिंक ना करने को कहा ।'
'इसके बाद मैंने ड्रिंक करना छोड़ दी और हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। हम एक परिवार की तरह थे और वो दिन यादगार थे। आशा जी ने कहा, उन दिनों को याद कर मैं हमेशा खुश होती हूं ।' इसके साथ ही शो में आशा पारेख ने भी बताया कि कड़ाके की ठंड होने के बाद भी धर्मेंद्र शराब को हाथ नहीं लगाते थे, क्योंकि उन्होंने वादा किया था । '
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/353LvSh
No comments: