test

राजकुमार राव को मिली नई फिल्म, पहली बार निभाएंगे ऐसा किरदार

फिल्म ड्रीम गर्ल से डायरेक्टर के तौर डेब्यू करने वाले राज शांडिल्य अब एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे। इसमें लीड रोल के लिए अभिनेता राजकुमार राव नजर आएंगे। इसको इशरत आर खान डायरेक्ट करने जा रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार रॉनी, राज और इशरत ने स्क्रिप्ट राजकुमार को सुनाई और उनको यह कॉमिडी फिल्म काफी पसंद आई। उन्होंने इसमें काम करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। जनवरी तक इस फिल्म से जुड़ी सारी फॉर्मैलिटीड पूरी कर लेंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मेल सरोगेसी पर बनी है और 200 के मध्य तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक इस मूवी का टाइटल फाइनल नहीं किया है।

Rajkummar Rao Rajkummar rao

आपको बता दें कि इशरत इससे पहले 'दीवानगी', 'नो एंट्री', 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' में अनीस बज्मी को असिस्ट कर चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव इन दिनों हंसल मेहता की फिल्म 'छलांग' में बिजी है। इसमें उनके साथ नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह जाह्नवी कपूर के साथ 'रूही अफजा' में भी काम कर रहे हैं।

rajkummar raorajkummar rao new horror comedy movie rooh afza

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PIdYGO
राजकुमार राव को मिली नई फिल्म, पहली बार निभाएंगे ऐसा किरदार राजकुमार राव को मिली नई फिल्म, पहली बार निभाएंगे ऐसा किरदार Reviewed by N on December 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.