नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों प्रमोशन के लिए जल्द ही स्टार स्पोर्टस के स्टूडियो भी जाएंगे। इसी सिलसिले में सोनाक्षी और सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सोनाक्षी सलमान से भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में कहती दिख रही हैं। सोनाक्षी सलमान से कहती हैं कि विराट आपकी तरह दबंग हैं।
हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने चौके-छक्कों की बारिश कर 28 गेंदों पर ही 70 रन बना डाले थे। वहीं बात करें सलमान खान और सोनाक्षी की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की तो यह प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान, सोनाक्षी के अलावा किच्चा सुदीप और साईं मांजरेकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34lOkNk
No comments: