नई दिल्ली। बॉलीवुड में किसी के रिश्ते बन रहे है तो किसी के बिगड़ते नजर आ रहे है। इन्ही में से एक है अरबाज खान (Arbaaz Khan) जो इन दिनों मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से काफी दूर हो चुके हैं। इन दोनों ने शादी के लगभग 19 सालों बाद तलाक लिया था। ये दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं। जहां एक तरफ मलाइका, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ शादी करने वाली है। तो वहीं दूसरी ओर, अरबाज, जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ रिश्ते की बात कबूल चुके हैं, लेकिन शादी के सवाल पर दोनों ही साफ इनकार कर देते हैं।
दरअसल अरबाज खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में एक इटंरव्यू के दौरान अरबाज खान ने अपनी और जॉर्जिया एंड्रीयानी संग शादी को लेकर खुलकर बात की है। लेकिन जब अरबाज से दूसरी शादी के बारे में पूछा गया तो वो नाराज हो गए।
अरबाज ने कहा, मुझे नहीं लगता क्योंकि हम डेट कर रहे हैं तो हमारी शादी हो जाएगी। हम बस फ्लो के साथ हैं। आपको पता है, मैंने साधारण सवाल पूछा था। आप कहते हैं कि सूत्रों से खबर है कि हमारी शादी होने वाली है। मैं पूछता हूं कौन से सूत्र? क्या मेरे पिता ने कहा, मेरी मां ने कहा? मेरे भाई ने, मेरी बहन ने कहा है क्या? अगर किसी ने नहीं कहा तो आपको कौन से सूत्र ने बताया।
इसके बाद जब उनसे और कुछ जानने की कोशिश की गई तब अरबाज ने साफ कहा कि वह इन सवालों का कोई जवाब नहीं देना चाहते हैं। अरबाज ने कहा, अगर आप मुझसे पूछते हो कि क्या मैं इससे खुश हूं तो हां मैं अभी तो इससे खुश हूं। क्या मैं जॉर्जिया को डेट कर रहा हूं? तो इसका जवाब है हां मैं जॉर्जिया को डेट कर रहा हूं। हां मैं इसे स्वीकार करता हूं क्योंकि अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो यह मूर्खता है।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान दोनों तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं वहीं मलाइका के अर्जुन कपूर के साथ अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। हालांकि, अरबाज और मलाइका तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं। मलाइका अक्सर खान परिवार के फंक्शन में नजर आती हैं।
दरअसल, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें कीं. अरबाज खान इन दिनों 'दबंग 3' के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं। पर्सनल बातचीत के दौरान अरबाज से उन अफवाहों के बारे में भी पूछा गया, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से जल्द शादी कर सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35sN64l
No comments: