test

नेहा कक्कड़ की शादी के लिए ढूंढ लिया गया है लड़का, कपिल शर्मा शो में हुआ खुलासा

नई दिल्ली | कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलिब्रिटी आता ही रहता है। इस बार शो में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ के साथ पहुंची। सभी कपिल के शो में मस्ती करते हुए दिखाई दिए। शो से पहले एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना यानी कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) और बुआ यानि भारती सिंह (Bharti Singh) नेहा के साथ मज़ाक करते हुए नज़र आ रहे हैं।

Video: कपिल शर्मा ने नन्हे मेहमान संग क्लिक कराई फोटो, अर्चना पूरन सिंह ने कहा- क्यूट

बता दें कि इससे पहले शो में फिल्म गुड़ न्यूज़ की स्टार कास्ट पहुंची थी। कपिल शर्मा लंबे समय बाद करीना कपूर खान को देखकर बहुत खुश हो गए थे। यहां तक कि वो अपनी लाइने भी भूल गए थे। वहीं कृष्णा अभिषेक अक्षय कुमार से मज़ेदार सवाल पूछते हुए नज़र आए थे। नेहा कक्कड़ के आने पर भी सपना यानी कृष्णा अभिषेक खूब गुदगुदाएंगे। वो नेहा से कहते हैं- मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। जिस पर कपिल कहते हैं- ये झूठ बोल रही है, कल सुनिधि चौहान से कह रही थी कि ये उनकी फैन है। तो सपना कहती है- हां तो, यह मुंबई है। यहां शाम तक कोई और सरकार बन रही होती है और सुबह तक बदल जाती है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QkCspC
नेहा कक्कड़ की शादी के लिए ढूंढ लिया गया है लड़का, कपिल शर्मा शो में हुआ खुलासा नेहा कक्कड़ की शादी के लिए ढूंढ लिया गया है लड़का, कपिल शर्मा शो में हुआ खुलासा Reviewed by N on December 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.