अभिनेता अक्षय कुमार और करीना कपूर की अपकमिंग मूवी 'गुड न्यूज' का नया गाना 'लाल घाघरा' मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में दोनों स्टार के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दे रही हैं। अक्षय ने खुद लाल घाघरा पहनकर बेबो संग डांस किया है। इस गाने 'पंजाबी तड़के' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। नेहा कक्कर, मंज मुसिक और हर्बी सहारा ने इस गाने को गाया है। वहीं इसके बोल तनिष्क बागची और हर्बी सहारा ने लिखे हैं।
इससे पहले इस मूवी के 'चंडीगढ़ में', 'सौदा खरा खरा' और 'माना दिल' भी रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इसमें अक्षय और करीना लंबे वक्त बाद स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। उनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर एक बार फिर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आईवीएफ तकनीक को दिखाया गया है। इसमें दो ऐसे कपल्स के बारे में है, इनके बीच सेंपल्स की अदला-बदली हो जाती है। एक गलती के कारण उनकी जिंदगियां बदल जाती हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Z1M6BB
No comments: