test

सिद्धार्थ मल्होत्रा को छोड़कर अब इस एक्‍टर को डेट कर रही हैं तारा सुतारिया?

नई दिल्ली। बॉलीवुड में रिश्तो की बात करें तो हर रोज एक नये रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते है। अभी तक आपने एक्‍ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) को सिद्धार्थ मल्होत्रा के नजदीक होते हुए देखा था। लेकिन अब इनके बीच दूरियां दिखती नजर आ रही हैं। अभी हाल ही में मुंबई में अरमान जैन (Armaan Jain) के रोका सेलिब्रेशन में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) पहुंची थीं। यहां अरमान के छोटे भाई आदर जैन (Aadar Jain) ने उनका वेलकम किया था। इसमें फंग्शन में कपूर खानदान और जैन फैमिली के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने भी हिस्‍सा लिया। लेकिन इस पार्टी का केन्द्र बिन्दू बने अरमान के छोटे भाई आदर जैन (Aadar Jain) जिन्होने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया। पार्टी के दौरान आदर जैन और एक्‍ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) काफी करीब दिखे। वहीं अरमान और अनीसा बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

पार्टी करके आई काजोल जब दूसरे की कार में जा बैठी, बताई हैरान कर देने वाली वजह!

tara_sutariya.jpg

बता दें कि तारा सुतारिया और आदर जैन के रिलेशनशिप में होने की खबरें पिछले दिनों सामने आई थीं। लेकिन शनिवार के दिन पार्टी का एक वीडियो जैसे ही सामने आया है। यह बात सच सी साबित होने लगी। इसमें पहुंचीं तारा सुतारिया को आदर जैन गले लगाते दिख रहे हैं। आदर जैन ने रोका सेरेमनी में तारा सुतारिया का वेलकम किया था और अधिकांश समय दोनों को साथ देखा गया।

adar_tara_1.jpg

सफेद कुर्ता व पैजामा पहने आदर जैन और गोल्‍डेन साड़ी पहने तारा सुतारिया का गले लगने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा आदर जैन ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक यूटू कंसर्ट का एक वीडियो शेयर किया है।इसमें उन्‍होंने लिखा है, 'जब मैं तुम्‍हारे साथ होता हूं तारा सुतारिया.' ऐसे में अब इस बात को भी बल मिल गया है कि दोनों के बीच कुछ खास केमिस्‍ट्री चल रही है।

बता दें कि इससे पहले खबरें थीं कि तारा सुतारिया और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा रिलेशनशप में हैं। हालांकि बाद में तारा सुतारिया ने इसका खंडन किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S0CwgJ
सिद्धार्थ मल्होत्रा को छोड़कर अब इस एक्‍टर को डेट कर रही हैं तारा सुतारिया? सिद्धार्थ मल्होत्रा को छोड़कर अब इस एक्‍टर को डेट कर रही हैं तारा सुतारिया? Reviewed by N on December 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.