test

John Abraham Birthday: इस हॉलीवुड एक्टर को देख बनाई ऐसी बॉडी, अभिनेता नहीं ये बनना चाहते थे जॉन

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम आज यानी 17 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और अपने दम पर खुद की एक अलग पहचान बनाई है। जॉन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हर तरह के रोल करने वाले जॉन पिछले कुछ सालों से देशभक्ति से जुड़े हुए मुद्दों पर फिल्म कर रहे हैं। जिसके लिए दर्शकों ने उन्हें खास पसंद किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉन एक्टर नहीं, बल्कि फुटबॉलर बनना चाहते थे।

जॉन अब्राहम ने एक शो में बताया कि हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन की बॉडी देखकर ही उन्हें फिट रहने की प्रेरणा मिली। उनकी फिल्म 'रॉकी' देखने के बाद जॉन ने खुद भी वैसी बॉडी बनाने का फैसला किया, क्योंकि उस दौर में बॉलीवुड में फिट बॉडी का उतना चलन नहीं था। इसलिए वो चाहते थे कि दर्शकों को फिटनेस के बारे में भी पता चले।

जॉन ने अपने पहले प्यार बिपाशा के सवाल पर जवाब दिया, 'वोमेरे लिए बहुत ही स्पेशल हैं। जिंदगी में भले ही रिलेशनशिप रहे या ना रहे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझे इंडस्ट्री में सपोर्ट किया है, वो काबिले तारीफ है। जिस तरह से वो मिडिल क्लास फैमिली से आईं और खुद को मेंटेन किया, इसके लिए मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं।' जॉन ने ये भी माना कि उन्होंने अपनी फैमिली और रिलेशनशिप से ज्यादा करियर पर ध्यान दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S1AnkT
John Abraham Birthday: इस हॉलीवुड एक्टर को देख बनाई ऐसी बॉडी, अभिनेता नहीं ये बनना चाहते थे जॉन John Abraham Birthday: इस हॉलीवुड एक्टर को देख बनाई ऐसी बॉडी, अभिनेता नहीं ये बनना चाहते थे जॉन Reviewed by N on December 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.