test

फिल्म रिलीज से पहले इस शख्स से जरुर मिलते हैं अजय, उसे अपनी जिंदगी का लकी चार्म मानते हैं स्टार

अजय देवगन ( ajay devgan ) की फिल्म ‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ ( tanhaji: the unsung warrior ) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें अजय के अलावा काजोल ( kajol ) और सैफ अली खान ( saif ali khan ) भी अहम किरदार में हैं। इन दिनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच अभिनेता ने आमिर खान ( aamir khan ) संग सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने आमिर को अपना ‘लकी चार्म’ बताया है।

 

 

फिल्म रिलीज से पहले इस शख्स से जरुर मिलते हैं अजय, उसे अपनी जिंदगी का लकी चार्म मानते हैं स्टार

वीडियो पोस्ट करते हुए अजय ने लिखा 'गोलमाल अगेन' ( golmaal again ) , 'टोटल धमाल' ( total dhamaal )और अब 'तानाजी', हमारे लकी चार्म के साथ। आमिर खान।

फिल्म रिलीज से पहले इस शख्स से जरुर मिलते हैं अजय, उसे अपनी जिंदगी का लकी चार्म मानते हैं स्टार

दरअसल, फिल्म 'गोलमाल अगेन' और 'टोटल धमाल' की रिलीज से पहले अजय ने आमिर से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनकी दोनों फिल्म हिट रहीं। अब स्टार ने 'तानाजी' से पहले भी आमिर संग तस्वीर खिंचवाई ताकि उनकी यह मूवी भी सुपरहिट साबित हो।

फिल्म रिलीज से पहले इस शख्स से जरुर मिलते हैं अजय, उसे अपनी जिंदगी का लकी चार्म मानते हैं स्टार

इसी के साथ बीते दिन स्टार ने एम एस धोनी संग भी फोटो क्लिक करवाई। इसके कैप्शन में स्टार ने लिखा, 'क्रिकेट और फिल्में, हमेशा देश को एक बंधन में बांधे रखते हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37MPbZq
फिल्म रिलीज से पहले इस शख्स से जरुर मिलते हैं अजय, उसे अपनी जिंदगी का लकी चार्म मानते हैं स्टार फिल्म रिलीज से पहले इस शख्स से जरुर मिलते हैं अजय, उसे अपनी जिंदगी का लकी चार्म मानते हैं स्टार Reviewed by N on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.