test

सोनम कपूर के 2 बैग हुए गुम, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस, ब्रिटिश एयरवेज को सबके सामने ऐसे सुनाई खरी खोटी

बॅालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ( sonam kapoor ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने ब्रिटिश एयरवेज को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। लग्गेज गुम होने को लेकर उन्होंने ट्विटर पर कम्लेंट की।

 

सोनम कपूर के 2 बैग हुए गुम, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस, ब्रिटिश एयरवेज को सबके सामने ऐसे सुनाई खरी खोटी

अपने ट्वीट ( sonam kapoor twitter ) में सोनम ने लिखा, ' इस महीने मैंने तीन बार ब्रिटिश एयरवेज में ट्रेवल किया और 2 बार इनके लोगों ने मेरे बैग्स गुमा दिए। मुझे लगता है मैंने सबक सीख लिया है। अब मैं कभी ब्रिटिश एयरवेज में सफर नहीं करूंगी।'

शाहरुख की बेटी ने मिरर के आगे खड़े होकर ली ऐसी सेल्फी, लोगों को उनके फोन में दिख गई ये खास चीज, खुल गई पोल...

सोनम कपूर के 2 बैग हुए गुम, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस, ब्रिटिश एयरवेज को सबके सामने ऐसे सुनाई खरी खोटी

उनके इस ट्वीट ( sonam kapoor tweet ) पर ब्रिटिश एयरवेज ( british airways ) ने रिप्लाई में माफी मांगी और जल्द से जल्द उनका बैग ढूंढने की बात कही।

सोनम कपूर के 2 बैग हुए गुम, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस, ब्रिटिश एयरवेज को सबके सामने ऐसे सुनाई खरी खोटी

सोनम ( sonam kapoor ) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फैक्टर' ( the zoya factor ) में नजर आई थीं। उसके बाद से उनके किसी भी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T6cg5h
सोनम कपूर के 2 बैग हुए गुम, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस, ब्रिटिश एयरवेज को सबके सामने ऐसे सुनाई खरी खोटी सोनम कपूर के 2 बैग हुए गुम, गुस्से से तिलमिलाई एक्ट्रेस, ब्रिटिश एयरवेज को सबके सामने ऐसे सुनाई खरी खोटी Reviewed by N on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.