test

तानाजी ने तीसरे दिन भी की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, वीकेंड पर कमाए तकरीबन 25 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर ( Tanhaji The Unsung Warrior ) ने बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद से ही धूम मचाई हुई है। तानाजी फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस कमाल का प्रदर्शन किया है। फिल्म को पहले दिन ही 16 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिली थी।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक तानाजी: द अनसंग वॉरियर ( Tanhaji The Unsung Warrior ) ने तीसरे दिन तकरीबन 25 से 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तानाजी का दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक ( Chhapaak ) से क्लैश होने के बावजूद फिल्म दर्शको को लुभाने में कामयाब रही है।

इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) की जोड़ी को लंबे वक़्त के बाद बड़े पर्दे पर एक साथ देखा गया है। इससे पहले दोनों स्टार ओमकारा में एक साथ में दिखाई दिए थे। तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय और सैफ के साथ काजोल ( Kajol ) भी अहम भूमिका में हैं।

tanhaji-the-unsung-warrior-20191216113339025.jpg

तानाजी ( Tanhaji ) फिल्म में मराठा और मुगलों के बीच युद्ध को दिखाया गया है। तानाजी अपने साम्राज्य को मुगलों से बचाकर भगवा रंग लहराते हैं। अजय देवगन शिवाजी की सेना के सुबेदार तानाजी मालसुरे का किरदार निभाते नजर आए हैं। वहीं काजोल ( Kajol ) तानाजी की पत्नी सावित्री बाई के किरदार में नजर आई हैं।

फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन के किरदार में सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया हैं। अजय देवगन और सैफ अली खान दोनों ने ही अपने रोल में बढ़िया काम किया हैं। इन दोनों के किरदार दर्शकों को स्क्रीन से बांधने में मदद करते हैं। सैफ अली ने खलनायक के रूप में एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

फिल्म में थोड़ी बहुत कमियां भले ही हो लेकिन फिर दर्शकों को सिनेमा तक खींचने में कामयाब रही। फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के तथ्यों को छोड़ दें, तो विजुअली तौर पर ये फिल्म वाकई बेहतरीन है। जबकि युद्ध पर फिल्माए गए सीन इस फिल्म में और जान ड़ाल देते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QQK3hr
तानाजी ने तीसरे दिन भी की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, वीकेंड पर कमाए तकरीबन 25 करोड़ रुपये तानाजी ने तीसरे दिन भी की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, वीकेंड पर कमाए तकरीबन 25 करोड़ रुपये Reviewed by N on January 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.