test

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल बनी टिकटॉक स्टार, पोस्ट किए ऐसे वीडियो, दीवाने हुए फैन

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी लाइफ पर बनी फिल्म 'छपाक' इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दीपिका ने फिल्म में लक्ष्मी का किरदार निभाया है। क्रिटिक्स और दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है। बता दें कि लक्ष्मी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद तो उनके प्रशंसकों की संख्या भी बढ़ गई है।

 

फिल्म 'छपाक' की मालती यानी की वास्तविक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल अब सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। टिकटॉक पर उनको फॉलो करने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है। हाल ही में दीपिका टिकटॉक जॉइन करते हुए अपनी फिल्म 'छपाक' को प्रमोट किया था। एक वीडियो में दीपिका और लक्ष्मी पंजाबी गाना 'राइडर' पर डांस करती नजर आईं, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला।

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल बनी टिकटॉक स्टार, पोस्ट किए ऐसे वीडियो, दीवाने हुए फैन

इसके अलावा दोनों ने 'नागिन गिन गिन' गाने पर भी डांस किया जो खूब पसंद किया गया। बता दें लक्ष्मी 15 साल की उम्र में एसिड अटैक की शिकार हो गई थीं। उन्होंने बहादुरी से अपनी लड़ाई लड़ी और अपने सामाजिक कार्यों से सभी का सम्मान प्राप्त किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/382DAWu
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल बनी टिकटॉक स्टार, पोस्ट किए ऐसे वीडियो, दीवाने हुए फैन एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल बनी टिकटॉक स्टार, पोस्ट किए ऐसे वीडियो, दीवाने हुए फैन Reviewed by N on January 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.