test

रजा मुराद बोले- बाप ने देश गिराए बम बेटे को बनाया नागरिक, अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन क़ानून (Citizenship Amendment Act) के ख़िलाफ़ देश के अधिकतर हिस्सों में लोग सड़कों पर हैं।इस बीच बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटीज ने अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिनमें कुछ ने सीएए का सपोर्ट किया तो कुछ पुलिस और सरकार के रवैए को लेकर विरोध कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता रजा मुराद (raza murad) ने एक इंटरव्यू में सिंगर अदनान समी (adnan sami) पर तंज कसा था।उन्होंने कहा था कि 'ये कानून हमारे संविधान के विपरीत है। सरकार को इस कानून को रोल बैक करना चाहिए। अदनान समी को नागरिकता दे सकते हो तो औरों को क्यों नहीं? उनके वालिद ने तो हम पर 1965 की जंग में बमबारी की थी।'

i_thought_this_guy_was_a_villain_and_talked_crap_only_in_movies_adnan.jpg

रजा मुराद की ये बात अदनान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। उन्होंने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है 'मैंने सोचा था कि ये आदमी एक विलेन है और सिर्फ फिल्मों में बकवास करता है। अदनान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रजा का इंटरव्यू शेयर करते हुए ये बात कही है। अदनान के ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होने पर Deepika पर गुस्सा हुईं कंगना, कही ये बड़ी बात

बता दें अदनान सामी एक पाकिस्तानी सिंगर हैं। साल 2016 में मौजूदा सरकार ने उन्हें भारत की नागरिकता दी थी।अदनान ने कुछ दिनों पहले नागरिकता संशोधन क़ानून का सर्थन करते हुए भी एक ट्वीट साझा किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा की 'CAA उन धर्म के लोगों के लिए है जिन्हें धर्मशासित देशों में प्रताड़ित किया जा रहा है। मुस्लिम लोगों को अपने धर्म के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में प्रताड़नाएं नहीं झेलनी पड़ रही हैं क्योंकि वे वहां बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम समुदाय अब भी भारत की नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकता है। कानूनी तौर पर सभी का स्वागत है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TBaGbJ
रजा मुराद बोले- बाप ने देश गिराए बम बेटे को बनाया नागरिक, अदनान सामी ने दिया करारा जवाब रजा मुराद बोले- बाप ने देश गिराए बम बेटे को बनाया नागरिक, अदनान सामी ने दिया करारा जवाब Reviewed by N on January 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.