अभिनेता सलमान खान Salman Khan फिलहाल ईद पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वे अपनी अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की घोषणा भी कर चुके हैं। जो अगले साल ईद रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान का प्रोडक्शन हाउस अब हैरिसन फोर्ड की इंडियाना जोंस पर आधारित तीन भाग की फ्रेंचाइजी का निर्माण करेगा। आमिर खान भी इन दिनों सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक बना रहे हैं।
खबर है कि सलमान की टीम इस लोकप्रिय एक्शन सीरीज को केवल एक आधार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। ये फिल्में मूल रूप से प्रेरित होगी, लेकिन अडेप्शन नहीं। इंडियाना जोंस के अभिनेता हैरिसन फोर्ड एक पुरातत्व और साहसिक साधक के एक प्रोफेसर की भूमिका निभाते हैं, जबकि सलमान के चरित्र और पेशे को फिल्म में बदल दिया जाएगा।'
रिपोर्ट्स के अनुसार,'इन फिल्मों में सलमान का मूड अपना 'दबंग', 'वांटेड' और 'टाइगर' जैसे किरदारों को दोहराने का नहीं है। वह इन फिल्मों में दोहरी जिंदगी जिएंगे, जिसमें से एक में वह एक साधारण इंसान होंगे और अपने दूसरे रूप में वह अपनी जिंदगी के साहसिक कामों को अंजाम देंगे। सीरीज की पहली फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होने की संभावना है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uchxya
No comments: