अक्षय कुमार Akashy Kumar और करीना कपूर Kreeena Kapoor स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' Good Newws भारत में हिट होने के बाद अब हांगकांग Hong Kong में रिलीज होने जा रही है। राज मेहता निर्देशित फिल्म को विदेश में भी लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला था। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 'गुड न्यूज' 13 फरवरी को हांगकांग में रिलीज होगी। इससे पहले अक्षय की फिल्म 'मिशन मंगल' भी रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा आयुष्मान खुरान की 'ड्रीमगर्ल' भी रिलीज हुई थी।
अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा,'सबसे बड़ी गड़बड़ी अब हांगकांग में रिलीज होने के लिए तैयार है। 'गुड न्यूज' 13 फरवरी को रिलीज होगी।'
प्रेग्नेंसी की अजब-गजब कहानी
बता दें कि अक्षय और करीना संग इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने काम कियासलमान खान बनाएंगे इंडिआना जोन्स की फ्रेंचाइजी था। ये फिल्म दो कपल्स की आईवीएफ से प्रेग्नेंसी और उसमें गड़बड़ी के बारे में है। भारत में यह फिल्म पिछले साल 27 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37LJKud
No comments: