test

लॉकडाउन के बीच 84 साल के धर्मेंद्र के 47 साल पुराने गाने ने लोगों किया जागरूक, लता और किशोर ने दी आवाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने मंगलवार को कोरोना वायरस ( Coronaviurs ) के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन ( Lockdown ) की घोषणा की। इस बीच कई मीम्स और सॉग्स सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। बीते दौर के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ( dharamendr ) की फिल्म 'ज्वार भाटा' का गाना 'दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ'' ( daal roti khao prabhu ke gun gao) एकाएक ट्रेंड करने लगा है।

Dharmendra

दरअसल, लॉकडाउन के चलते लोगों को अपने घरों में सीमित संसाधनों में काम चलना होगा ताकि इस खतरनाक वायरस को देश में फैलने से रोका जा सके। धर्मेंद्र का गाना भी अपनी इसी सादगी के चलते ट्रेंड कर रहा है।

dharmendras_84th_birthday_some_interesting_facts_about_dharmendra.jpg

किशोर और लता ने दी थी आवाज
फिल्म 'ज्वार भाटा' वर्ष 1973 में रिलीज हुई थी। इसको हरगोबिंद और एन.भंसाली ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में साइरा बानो, जीवन, राजेन्द्र नाथ और सुजीत कुमार जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था और आवाज किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने दी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33OdKVi
लॉकडाउन के बीच 84 साल के धर्मेंद्र के 47 साल पुराने गाने ने लोगों किया जागरूक, लता और किशोर ने दी आवाज लॉकडाउन के बीच 84 साल के धर्मेंद्र के 47 साल पुराने गाने ने लोगों किया जागरूक, लता और किशोर ने दी आवाज Reviewed by N on March 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.