test

कैटरीना कैफ को लेकर कही ऐसी बात, यूजर्स ने रोहित शेट्टी की लगा दी क्लास, एक्ट्रेस को आना पड़ा सामने

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिलम में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे। अजय देवगन और रण्वीर सिंह भी कैमियो करेंगे। रोहित 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के दौरान कैटरीना को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे।

 katrina kaif

एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने कहा कि एक ब्लास्ट वाले सीन में कैटरीना पलकें झपका रही है। चौथे टेक के बाद कैटरीना ने रोहित से पूछा कि एक और टेक ले सकते है। इस पर रोहित ने कहा कि तीन सुपरस्टार उनके सामने चल रहे हैं बैकग्राउंड में ब्लास्ट हो रहा है, कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा। इस बयान को लेकर रोहित को यूजर्स ट्रोल करने लगे।

मामला के बढ़ता देख कैटरीना ने रोहित का बचाव किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि 'प्रिय मित्रों और शुभचिंतकों ... मैं आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट या लेखों पर टिप्पणी नहीं करती ... लेकिन इस मामले में, मुझे लगता है कि रोहित सर द्वारा की गई टिप्पणी को पूरी तरह से गलत समझा गया। मैं उस टिप्पणी की बात कर रही हूं जिसमें बताया गया था कि रोहित शेट्टी ने कहा है, कोई भी मुझे फ्रेम में नहीं देखेगा, क्योंकि वहां तीन लड़के हैं और एक विस्फोट हो रहा है।'

 katrina kaif

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VXZas9
कैटरीना कैफ को लेकर कही ऐसी बात, यूजर्स ने रोहित शेट्टी की लगा दी क्लास, एक्ट्रेस को आना पड़ा सामने कैटरीना कैफ को लेकर कही ऐसी बात, यूजर्स ने रोहित शेट्टी की लगा दी क्लास, एक्ट्रेस को आना पड़ा सामने Reviewed by N on March 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.