नई दिल्ली। इस होली भले ही कोरोना ने होली के रंग में भंग डालने की कोशिश की हो मगर इसके बावजूद भी बॉलीवुड सेलेब्स ने एक-दूसरे पर जमकर रंग बरसाएं। कपिल शर्मा ने अपनी टीम के साथ रंग-गुलाल खेला और उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर हाथ में पिचकारी पकड़े हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'हेप्पी होली'।
इसी तरह सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाथ में पिचकारी पकड़े हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। कई तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने लिखा कि 'रंगीन यादें बनाने के लिए हर पल को सेलिब्रेट करें' और आप सबको होली की शुभकामनाएं।
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी देश गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ होली खेलते हुई तस्वीर शेयर कर उन्हें थैंक्स कहते हुए लिखा है कि 'कलर मी हेप्पी, होली 2020'। इस बार भी इंडस्ट्री के सितारों खूब मौज-मस्ती के साथ जमकर होली मना रहे है।
देश के इन राज्यों की होली है सबसे खास, जानें वजह
सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई नज़र आई। शिल्पा शेट्टी का टिकटॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39OQtop
No comments: