सिंगर नेहा कक्कड़ ने फिल्मों में काम करने को लेकर किया खुलासा, कहा-'फिल्म हुई सुपरहिट, तो ही करूंगी काम'

नई दिल्ली। अपनी खूबसूरत आवाज़ से बॉलीवुड में राज करती है नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar )। उनका हर गाना रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो जाता है। इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर नेहा का जादू चलता है। सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर नेहा कब्जा है। इंस्टाग्राम पर तो उन्होंने एक्टर रणवीर सिहं को भी छोड़ दिया है। नेहा वीडियोज में एक्टिंग करती हुई भी नज़र आती है। हाल ही में नेहा ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर उनका प्लान बताया है।
इन सभी बातों के बीच खास बात ये है कि नेहा कौनसी फिल्म में अपना हाथ आजमाएंगी। वर्कफ्रंट की बात करें कुछ समय पहले नेहा ने टीवी रियलटी शो इंडियन आइडल ( Indian Idol ) में बतौर जज काम किया था। वही कल यानी की गुरूवार को उनका नया गाना कल्ला सोहणा नही रिलीज़ हुआ है। इस गाने में 'बिग स 13' ( Bigg Boss 13 ) की जोड़ी आसीम रियाज़ ( Asim Riyaz ) और हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana )नज़र आए। इस गाने को उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3b9IHWc
No comments: