नई दिल्ली। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ( Shilpa Shetty Kundra ) तो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती ही हैं। लेकिन अब उनके पति राज कुंद्रा ( Raj Kundra ) भी अपनी एक्टिंग की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। टिकटॉक हो या फिर इंस्टाग्राम दोनों की जोड़ी हर कहीं आपको दिखाई देगी। लॉकडाउन के चलते ये कपल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गया है। फनी वीडियोज बनाकर दोनों अपना और अपने फैंस का टाइम पास कर रहे हैं। इनकी एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में शिल्पा और राज बड़े ही जबदस्त अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को इंडिया टिकटॉक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सभी घरों में रहकर अपना समय बीता रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कई रंग इन दिनों देखने को मिल रहे हैं। कोई घर में झाडू लगा है तो कोई खाना बना रहा है। सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। महामारी से बचने के लिए कई अभिनेताओं ने इस मुश्किल समय में मदद करने की कोशिशि की हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39uxDSq
No comments: