महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए देश में लॉकाडाउन की स्थिति बनी हुई है। बॉलीवुड सितारें भी अपने अपने घरों में कैद है। एक्ट्रेस Richa Chadha और एक्टर Ali Fazal एक-दूसरे को कंपनी देते दिखाई दे रहे हैं। एक इंस्टा स्टोरी पर दोनों एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह उनके साथ मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अली अपने सोफे पर और ऋचा उनके ऊपर लेटी हुई हैं, जिसमें वह कोविड-19 की चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस कह रही है कि उनको खाना पकाने से नफरत है, लेकिन फिर भी वह दिन में तीन बार बना रही है। अली ने उससे पूछा, क्या तुम अपने हाथ धो रही हो? और बाद में एक- दूसरे से पूछते हैं कि क्या वे अपने विटामिन ले रहे हैं। फिल्म 'दीवार' के एक प्रसिद्ध दृश्य के अंदाज में ऋचा ने उत्तर दिया, मेरे पास विटामिन डी-3, बी-12 है, तुम्हारे पास क्या है?
दोनों प्रेमी जोड़ों ने इस वीडियो के माध्यम से अपने चाहने वालों को कोरोनावायरस से बचने का संदेश दिया है। अगले महीने दोनों की शादी होने की उम्मीद है, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण टल गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33OB4SM
No comments: