कोरोना वायरस coronavirus महामारी के कारण दुनिया में दहशत का माहौल है। इस बढ़ते प्रकोच के चलते सभी अपने घरों में बंद हैं। आमजन से लेकर सेलिब्रेटिज सावधानियां बरत रहे हैं। घर में रहने के कारण दिहाड़ी मजदूरों और व कुछ अन्य लोगों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में सेलेब्स उनकी मदद को आगे आ रहे हैं।फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा Anubhav Sinha ने एक ट्वीट कर जरूरतमंदों को अनाज बांटने की बात कही। आइए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स जनता की मदद के लिए आगे आए हैं।
वेंटिलेटर के लिए 3 करोड़ देंगे मनीष मुंद्रा
फिल्ममेकर मनीष मुंद्रा ने बड़ी पहल की है। मनीष ने ट्वीट किया,'मैं कम से कम 70 वेंटिलेटर की व्यवस्था करना चाहता हूं। इसके लिए मैं 3 करोड़ रुपए का सहयोग करूंगा। मैसूर की एक कंपनी से इस बारे में सम्पर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। और कोई भी मदद करना चाहे तो उसका स्वागत है। मेरे विचार में बेंगलुरु, कोच्चि, जयपुर, मुंबई, जोधपुर और देवघर में वेंटिलेटर लगाए जा सकते हैं। हमने 100 वेंटिलेटर की बात कर ली है। उम्मीद है कि इस सप्ताह से सप्लाई शुरू हो जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
करणवीर बोहरा
अभिनेता करणवीर बोहरा ने भी अनुभव सिन्हा की पहल का समर्थन करते हुए लिखा, 'मैं घर के अंदर हूं, मेरे पास बहुत सारे हाथ धोने का सामान हैं और मैं उन्हें पब्लिक में बांटना चाहता हूं।'
सुधीर मिश्रा
डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर सुधीर मिश्रा ने अनुभव सिन्हा की तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अनुभव के पास महान आइडिया है। सोसाइटी के हर फ्लैट को कम से कम दो लोगों का खाना एक्स्ट्रा बनाना चाहिए। सोसाइटी को यह खाना अपने गेट पर दैनिक भोगियों जैसे ऑटो ड्राइवर्स, डिलीवरी ब्वॉयज आदि के लिए रखना चाहिए। कर दो। आसान है और इसका प्रचार भी करो।'
हॉलीवुड स्टार्स भी कर रहे मदद
हॉलीवुड स्टार्स भी संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं। अमरीकन पॉप स्टार रिहाना ने 38 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है। उनके अलावा एक्ट्रेस इवा मेन्डेस, किम कार्दशियां, सिंगर माइली साइरस, एक्टर रायन रेनॉल्ड्स और पॉप स्टार लेडी गागा, सिंगर जस्टिन टिंबरलेक सहित अनेक हॉलीवुड स्टार्स जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Uc6lf8
No comments: