test

मिलिंद सोमन आरएसएस की शाखा में करते थे ट्रेनिंग, सालों बाद बयां किया अपना दर्द.. कहा- आता था गुस्सा

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और आए दिन वो चर्चाओं में भी बनें रहते हैं। अब एक बार फिर वो अपने एक खुलासे की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामने आई मिलिंद की बुक में उन्होंने कई हैरान करने वाले राज़ खोले हैं। मिलिंद की किताब 'मेड इन इंडिया' में उन्होंने बताया है कि वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हिस्सा रह चुके हैं। 10 साल की उम्र में उन्होंने आरएसएस (RSS) की शाखा की ट्रेनिंग ली थी।

मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपनी किताब में बताया है- मेरे पिता को आरएसएस (RSS) के सदस्य होने पर हिंदू होने का गर्व महसूस होता था, लेकिन मुझे इसका गर्व से नाता समझ में नहीं आया। हालांकि इसमें मुझे शिकायत करने जैसा भी कुछ नहीं लगा। बता दें कि मिलिंद अपने बचपन के इस खुलासे के बाद से ही लगातार ट्रेंड (Trending) में बने हुए हैं। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया और लिखा- 54 साल की उम्र में 10 साल की उम्र के एक एक्सपीरियंस की वजह से ट्रेंड कर रहा हूं। काश ये स्विमिंग के लिए होता, जो मैं उसी दौरान करता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39Iw18z
मिलिंद सोमन आरएसएस की शाखा में करते थे ट्रेनिंग, सालों बाद बयां किया अपना दर्द.. कहा- आता था गुस्सा मिलिंद सोमन आरएसएस की शाखा में करते थे ट्रेनिंग, सालों बाद बयां किया अपना दर्द.. कहा- आता था गुस्सा Reviewed by N on March 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.