test

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर कहा- 'चुनाव कर देना चाहिए बंद'

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की सियासत (MP Politics) में इस वक्त भूचाल आया हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के इस्तीफे से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में राजनीति जगत हो फिल्म इंडस्ट्री इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। हाल ही में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर तंज कसते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि चुनाव बंद कर देने चाहिए। IPL Auction टाइप का कुछ शुरू कर देना चाहिए।

अनुभव सिन्हा यही नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- और वो सिंधिया साहब कह रहे हैं कि उनको देश और समाज की सेवा करने के अवसर नहीं मिल रहे थे। रोना आ गया मुझे। सच। इतने कमिटेड लोगों को अवसर नहीं मिल रहा है देश में। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अध्यक्ष को भेजा। जिसमें उन्होंने लिखा- 'मेरा मानना है कि सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं।' जिसके बाद आज ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा (Jyotiraditya Scindia) में शामिल हो गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39CQTxQ
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर कहा- 'चुनाव कर देना चाहिए बंद' डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर कहा- 'चुनाव कर देना चाहिए बंद' Reviewed by N on March 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.