कोविड-19 की जंग लड़ रहे डॉक्टर्स का दर्द बयां किया अमिताभ बच्चन ने,लिखा-‘सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं’
नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan )अपने एक अलग अंदाज की वजह से ही दुनियाभर में मशूहर हैं। फिर चाहे वो उनकी दमदार आवाज़ हो, सुपरहिट फिल्में या फिर सदाबाहर गाने। जब से देश में महामारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) ने दस्तक दी है तब से सभी डॉक्टर्स रात दिन एक करके लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर अस्पतालों से ऐसी तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आ रही हैं। जिन्हें देख आंखें नम हो जाती हैं। जनता की सेवा में लगे डॉक्टर्स कई दिनों से अपने घर नहीं गए हैं। अपने परिवार वालों और बच्चों से दूर हैं बस इस जंग को जीतने में अपना पूरा योगदान दे रहें हैं। इसी बीच बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो पर कुछ सैंकड़ के लिए आपकी नज़रें थम सी जाएंगी।
बता दें इससे पहले भी बिग बी ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे ही डॉक्टर्स को भगवान नहीं कहते हैं। कोरोवायरस बड़ी ही तेजी से देश में फैलता जा रहा है। इस बीमारी से अब तक 2301 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं। वहीं 52 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dOU2x2
No comments: