नई दिल्ली | कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए लगातार बॉलीवुड स्टार्स भी कई माध्यमों से लोगों को समझा रहे हैं कि घर से बिल्कुल भी ना निकलें। इसी कड़ी में सलमान खान ने भी एक हाथ बढ़ाया है और कोरोना जैसी महामारी पर बनी शॉर्ट फिल्म वास्तव 2 का वीडियो शेयर किया है। इस फिल्म में सई मांजरेकर और महेश मांजरेकर ने मुख्य किरदार निभाए हैं। फिल्म में कोरोना वायरस कितना खतरनाक है और थोड़ी सी लापरवाही आपका सबकुछ छीन सकती है यहीं दिखाया गया है। इसके माध्यम में लोगों को समझाने की कोशिश की गई है कृपया अपने घरों से ना निकलें।
सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- इंडिया फाइट्स कोरोना। फैंस इस फिल्म की बेहद तारीफ कर रहे हैं और खुद भी लोगों से घर ने ना निकलने की अपील करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म वास्तव 2 को महेश मांजरेकर ने अपने ही घर पर शूट किया है, साथ ही उन्होंने इसको लिखने और डायरेक्शन का काम भी किया है। वहीं दबंग 3 एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने इस फिल्म को एडिट किया है। सलमान आजकल खूब वीडियो शेयर कर रहे हैं कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भांजे के साथ एक वीडियो बनाया था। जिसमें वो कह रहे थे कि उन्हें अपने फॉर्म हाउस में डर लग रहा है। वो लॉकडाउन के वक्त से ही घर से दूर पनवेल वाले फॉर्म हाउस में रह रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39Off7a
No comments: