test

23 साल पुरानी फिल्म राधेश्याम सीताराम से ऐश्वर्या का डांस वीडियो हुआ वायरल, फिल्म कभी हुई ही नहीं रिलीज़

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) अपनी एक फिल्म वजह से फिर से चर्चा में आ गई हैं। वो भी ऐसी फिल्म जो बनी तो है लेकिन कभी रिलीज़ नही हुई है। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो सुंदर सा लहंगा पहने हुए नाचती हुई नज़र आ रही हैं।

वायरल हुई वीडियो 1997 में बनी फिल्म ‘राधेश्याम सीताराम’ ( Radheshyam Sitashyam ) की है। ये एक बिहाइंड द सीन का वीडियो है। वीडियो में एश्वर्या भरी भरकम पर्पल रंग के लंहगे में दिखाई दे रहे हैं। गहनों में सजी ऐश्वर्या बेहद ही सुंदर लग रही है। किसी कारणों की वजह से ये फिल्म आजतक रिलीज़ नहीं हुई। ऐश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्टर परेश रावल और सुनील शेट्टी भी थे। किसी कारणवश फिल्म आजतक रिलीज़ नहीं हुई।

ऐश्वर्या की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर क्वीन्सबॉली पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो अब तक ऐश के करोड़ों फैंस देख चुके हैं। बता दें काफी समय से ऐश्वर्या किसी फिल्म में नज़र नहीं आई है। ऐश हॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरती की वजह से काफी सुर्खियों में रहती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VcNZK6
23 साल पुरानी फिल्म राधेश्याम सीताराम से ऐश्वर्या का डांस वीडियो हुआ वायरल, फिल्म कभी हुई ही नहीं रिलीज़ 23 साल पुरानी फिल्म राधेश्याम सीताराम से ऐश्वर्या का डांस वीडियो हुआ वायरल, फिल्म कभी हुई ही नहीं रिलीज़ Reviewed by N on April 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.