नई दिल्ली | कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था। ऐसे में सभी अपने घरों में कैद हैं, यहां तक कि सीरियल्स और फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई जिसके बाद दर्शकों ने डिमांड रखी कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) को फिर से दिखाया जाए। जिसके बाद दूरदर्शन पर इसे रिलीज किया गया और इसने टीआरपी के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। शायद इसी को देखते हुए अब इसपर फिल्म भी बनने जा रही है।
लॉकडाउन के बीच रामायण पर काम शुरू
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitish Tiwari) पिछले साल से ही रामायण फिल्म पर काम कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया था। हालांकि दर्शकों का रामायण का उत्साह देखने के बाद दंगल डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर मधु मंतेना के साथ मिलकर फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी खुद नितिश तिवारी ने हाल ही में दी है। उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी और भी कई बातें साझा की हैं।
ऋतिक और दीपिका की कास्टिंग पर क्या बोले नितिश?
नितिश ने ये भी बताया कि रामायण पर फिल्म बनाने में कुल खर्च 400 करोड़ का होगा और तीन भागों में बनाई जाएगी। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट से अल्लु अर्जुन और नमिल मल्होत्रा भी प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हुए हैं। वहीं रामायण को लेकर ऐसी खबरे भी आईं थी कि राम और सीता का रोल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) करेंगे। जिसपर नितिश ने कहा कि उन दोनों के साथ तो हर कोई काम करना चाहता है लेकिन अभी फिलहाल ये सच नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bQGOya
No comments: