b'day spl: जया बच्चन ने लिखी थी अमिताभ के इस फिल्म की स्टोरी, एक रात में ही बना दिया स्टार को शहशांह..
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी सबसे बेस्ट कपल्स में से एक है। यह जोड़ी आज के समय में हर किसी के लिए एक मिसाल बन चुकी है। कितनें भी खराब मोड़ आए लेकिन इन दोनों नें हमेशा एक दूसरे के हाथ को थामे रखा है। तभी तो आज भी लोग इस जोड़ी को एक साथ देखना काफी पसंद करते है।
बैसे जया बच्चन की लाइफ से कई दिलचस्प राज जुड़े हुए हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। उनमें से सबसे खास यह है कि जया बच्चन एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी लेखिका भी हैं।
उन्होनें अमिताभ बच्चन की एक फिल्म की कहानी तक लिखी थी। और यही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपरहिट साबित हुई थी। इतना ही नहीं इस फिल्म के डायलॉग्स भी इतने मशहूर हुए थे। कि लोगों की जुंबा में वे आज भी सुने जा सकते हैं।
साल 1988 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ जिसके बारे में तो हर कोई जानता है। इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ के नाम से पहचाने लगे थे।
यह बात भी बहुत कम लोग जानते है कि इस फिल्म की पूरी कहानी को जया बच्चन ने लिखा था। जिसके बाद फिल्म शहशाहं एक सुपरहिट फिल्म भी साबित हुई। यहां तक कि शंहशाह फिल्म के डायलॉग-‘रिश्तेो में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह’ भी लोगों के बीच आज काफी चर्चित है। जो जया बच्चन की ही देन है।
जया बच्चन ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। उन्होनें फिल्म इडंस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जो आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस लिस्ट में ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘लागा चुनरी में दाग’ और ‘फिजा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
जया बच्चन को 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं उन्हें 3 बार आईफा अवॉर्ड और 9 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा 2017 में उन्हें Parliamentarian अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Va5yuq
No comments: