test

दीपिका पादुकोण की इन आदतों की वजह से रणवीर ने लगाई फटकार,घर पर हो रही है शिकायत

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे खास जोड़ियो में से एक है। दोनों की शानदार बॉन्डिंग जितनी ऑन स्क्रीन देखने को मिलती है उतनी ही ये जोड़ी ऑफस्क्रीन में भी अपने प्यार की मिसाळ बनी हुई है। हर जगह इनके रोमांस आपको देखने को मिल सकते है।

deepika1.jpg

अपने रोमांस के चलते ही ये जोड़ी और ही अधिक लोगों को पसंद आती है। इन दिनों लॉकडाउन की वजह से ये जोड़ी घर के अंदर रहकर एक दूसरे का साथ दे रही है। अब तो दीपिका (Deepika Padukone)भी पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लिए रोज कुछ ना कुछ स्पेशल खाने के लिए बना रही हैं वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि दीपिका(Deepika Padukone) के ऊपर काम का ज्यादा बोझ ना पड़े।

दीपिका ने कहा कि दो दिन पहले सफाई करते हुए मेरी पीठ में चोट लग गई। लेकिन मुझसे आराम नहीं किया जाता। और घर में हमेशा एक जगह पर रहने से काफी बोरियत महसूस होती है। इसलिये अपने आप को व्यस्त रखने के लिए मैं घर में कुछ ना कुछ काम करती रहती हूं।

जिसके देख रणवीर मुझे काफी गुस्सा करते है और चिल्लाने लग जाते है। बता दें कि अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ झल्कियां साझा करने के साथ ही दीपिका पादुकोण लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत भी कर रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UOwLnu
दीपिका पादुकोण की इन आदतों की वजह से रणवीर ने लगाई फटकार,घर पर हो रही है शिकायत दीपिका पादुकोण की इन आदतों की वजह से रणवीर ने लगाई फटकार,घर पर हो रही है शिकायत Reviewed by N on April 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.