नई दिल्ली। बॉलीवुड की दीवाज़ अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहती हैं और अगर बात कटरीना कैफ की करें तो फिटनेस के लिए कटरीना तो हमेशा फिक्रमंद रहती हैं। यही वजह है कि कटरीना सब मिस कर सकती है लेकिन वर्क आउट करने नहीं छोड़ सकती हैं। ऐसे में जब लॉक डाउन है जिम से लेकर सब कुछ बंद है। लेकिन कटरीना ने इस मुश्किल दौर में भी कसरत करने का रास्ता निकाल लिया है, आपको बतादें इन दिनों कटरीना घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं। कटरीना ने इससे संबंधित दो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो काफी पसंद किए जा रहे हैं।
कटरीना ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है उसमें अपनी ट्रेनर के साथ घर की छत पर कटरीना एक्सरसाइज करती नज़र आ रही हैं। पोस्ट के साथ कटरीना ने कैप्शन में लिखा कि, 'लॉक डाउन के कारण जिम जाना मना है, तो इसके लिए घर की छत मे वर्कआउट करना सबसे बेहतर है।' वीडियो में वर्कआउट के दौरान कटरीना ब्लैक आउटफिट में फ्रेश एंड फाइन लग रही हैं। वीडियो इतना पसंन्द किया जा रहा है कि अब तक साढ़े 13 लाख लोगों ने इसे देख लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34nM6ym
No comments: