test

रवीना टंडन को बीच सड़क पर नाचता देख बेटी हुई शर्मासार, मुंह छिपाकर भागती नजर आई

नई दिल्ली। रवीना टंडन इन दिनों फिल्मी दुनिया से काफी दूर सोशल मीडियापर काफी एक्टीव रहती है। और सामाजिक मुद्दों को लेकर खुलकर बोलती है। इन दिनों पूरा देश क्वैरैंटीन पर है जिसमें बॉलीवुड के सितारे भी घर के अंदर रहकर मोदी की अपील का पालन कर रहे है।

इसी बीच रवीना टंडन ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक वीडियो शोयर किया है जिसमें वो सड़क पर मस्ती करती नजर आ रही हैं।

रवीना टंडन को बीच सड़क पर डांस करता देख उनकी बेटी उन्हें ऐसा करने से रोकती है, लेकिन रवीना उसकी बात को ना मानकर डांस करती रहती हैं। इसके बाद उनकी बेटी राशा भागकर पिता अनिल थडानी के पास आकर लिपट जाती है।

लेकिन यहां आने के बाद उनके पिता अनिल भी डांस करने लगते हैं। ये सब देखकर राशा वहां से तेज कदमों से कैमरे से मुंह बचाते हुए आगे की तरफ निकल जाती है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'साल 2017 का वो दिन जब न्यूयॉर्क का यह शहर यंहा कि सड़कें खुशियों से भरा करती थीं। आज यह श वीरान पड़ा है। और फिर इस देश के लिये प्रार्थना करनी पड़ रही है। अब हम पूरी दुनिया को फिर से चमकता हुआ देख पाएंगे।

कैप्शन में आगे लिखा है, 'इस घातक बीमारी से जिन लोगों की जिंदगियां चली गईं, मैं उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। आप सभी हमेशा हमारी प्रार्थनाओं में रहेंगे। इस वीडियो में राशा हमेशा की तरह मेरे व्यवहार से पूरी तरह से शर्मिंदा थी। अनिल और मैं उसे बहुत ज्यादा चिढ़ा रहे थे। वो भागने की कोशिश कर रही थी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RjAOWG
रवीना टंडन को बीच सड़क पर नाचता देख बेटी हुई शर्मासार, मुंह छिपाकर भागती नजर आई रवीना टंडन को बीच सड़क पर नाचता देख बेटी हुई शर्मासार, मुंह छिपाकर भागती नजर आई Reviewed by N on April 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.