नई दिल्ली | कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इससे लड़ने में हर तरफ से पूरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। भारत भी इस महामारी से मुक्ति पाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहा है। जिसमें बॉलीवुड का सहयोग काफी महत्वपूर्ण रहा है, कई स्टार्स ने आर्थिक रूप में सरकार की मदद करने की कोशिश की है। इसी कड़ी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी दिल खोलकर दान कर चुके हैं। अब उन्होंने फैंस के लिए कोरोना की जंग में एक खास मैसेज लिखा है। ये मैसेज हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
शाहरुख खान ने अपने मैसेज से मानवता की ओर रूख करने की बात की है। उन्होंने लिखा- इस मुश्किल घड़ी में सिर्फ एक चीज़ है जो बचा सकती है वो है मानवता। ये हम सभी के लिए वो पल है जहां हम एक साथ आएं और एक-दूसरे को दयालु बनाएं, स्ट्रॉन्ग बनाएं और बहादूर बनाएं। ये मुश्किल वक्त आसानी से नहीं जाएगा, इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। इस महामारी में कुछ भी मायने नहीं रखता सिवाए इसके कि हम बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे के साथ खड़े रहें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UMa8QA
No comments: