नई दिल्ली। बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान ( Salman Khan ) आज टॉप के अभिनेताओं में से एक हैं। कई सुपरहिट फिल्मों पर उनका नाम दर्ज है। दुनिया के कोने-कोने में सलमान के करोड़ों फैन हैं। लेकिन हम ये भी जानते हैं कि ये सुपरस्टार बचपन में बेहद ही शैतान था। लॉकडाउन के चलते सोशल मीडिया पर सलीम खान ( Salim Khan ) का एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है।
एक बुक खानटास्टिक: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड ट्रायो ( Khantastic: The Untold Story Of Bollywood’s Trio ) में सलमान खान का पैसों के प्रति लापरवाही की बात कही गई है। इस बात को उनके पिता सलीम खान ने भी माना। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन इंदौर में बिताया। अक्सर वो सारे त्योहार भी वहीं मनाया करते थे। इसी बीच दीवाली के अवसर पर सलमान अपने भाई-बहन संग खेल रहे थे। सभी मिलकर कागज़ों के संग मस्ती कर रहे थे। तभी अचानक से उनके पास कागज़ खत्म हो गए। तभी सलमान को पिता के टेबल पर कुछ रखे हुए कागज़ दिखाई दिए। वो टेबल के करीब आए और रखे हुए काग़ज़ो को उठाकर ले गए।
दीवाली का मौका था। सलमान अपने भाई-बहनों के पास गए और उन्हें वो काग़ज़ दे दिए। भाई-बहनों संग मिलकर सलमान ने पिता द्वारा रखे सभी पैसों को मामूली कागज़ समझकर जला दिया। ये पैसे सलीम खान की कमाई के थे जो कि 750 रुपये थी। सलीम ने पैसों को जला हुआ देखा तो वो बिल्कुल गुस्सा नहीं हुए। वो अपने बच्चों के पास बैठे और बताया कि आखिर पैसों की क्या अहमियत होती है। पिता की बात सुनकर सलमान खान ने पिता से वादा किया कि वो हमेशा उनके द्वारा समझायी गई बात को हमेशा याद रखेंगे। सलमान की कई ऐसी अच्छी आदतें हैं जिसके चलते वो अपने परिवार के बेहद ही करीब हैं। कहा जाता है कि बेटों में भी सलीम खान के सबसे करीब सलमान ही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UIVSrL
No comments: