test

एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिए लोगों से की हिंसा न करने की अपील

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जहां पूरा देश एकजुट हो रहा है। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हिंसा का सहारा ले रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम पर और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर रही है या बदसलूकी कर रही है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने इन घटनाओं पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो हिंसा न करें और कोरोना के लिए काम कर रहे लोगों का सहयोग करें।

ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'सभी भाइयों और बहनों से अपील है कि कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या हत्या करने का सहारा न लें। डॉक्टर, नर्स, मेडिक्स, पुलिसकर्मी आदि आपको बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं। हमें इस कोरोनावायरस युद्ध को एक साथ जीतना होगा। कृप्या। जय हिन्द!'

आपको बता दें कि तेलंगाना में एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर हमला कर दिया क्योंकि उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं इंदौर से भी एक शर्मनाक वीडियो सामने आई थी, जिसमें लोग मेडिकल विभाग की टीम पर पथराव करती है। इस पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था- 'अपने आप को शिक्षित करो और देखो कि आप कितना खतरनाक कदम उठा रहे हैं। प्लीज हेल्थ केयर्स वर्कर्स को अपना काम करने दीजिए जो आपको बचाने का ही काम है। ये लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं सिर्फ और सिर्फ आपके लिए। ये घटना वाक्ई शर्मनाक है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X3yfMc
एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिए लोगों से की हिंसा न करने की अपील एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिए लोगों से की हिंसा न करने की अपील Reviewed by N on April 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.