test

मिकी और मिन्नी माउस बने रणवीर और दीपिका,कमेंट कर कहा-'कॉमेडी फिल्मों में करो ट्राई'

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल रणवीर सिंह ( Ranveer singh ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया है। वैसे तो इस कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। लॉकडाउन के चलते दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। लेकिन उनकी इस लेटेस्ट फोटो ने सबका दिल जीत लिया। उनके फैंस क्यूट पिक्चर कहने पर मजबूर हो रहे हैं।

बता दें रणवीर और दीपिका के नाम 'पद्मावत' ( Padmavat ) और रामलीला ( Ram leela ) जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। वैसे तो पहले ही कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। लेकिन जल्द ही आपको फिल्म '83' में भी ये जोड़ी देखने को मिलेगी। कोरोनावायरस के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को रोक दिया गया है। हाल ही में दीपिका ने हाल में आई फिल्म 'छपाक' ( Chhapaak ) का निर्मााण किया। उनकी खूबसूरती और अभिनय का जलवा हॉलीवुड में भी चल चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Xmi4tF
मिकी और मिन्नी माउस बने रणवीर और दीपिका,कमेंट कर कहा-'कॉमेडी फिल्मों में करो ट्राई' मिकी और मिन्नी माउस बने रणवीर और दीपिका,कमेंट कर कहा-'कॉमेडी फिल्मों में करो ट्राई' Reviewed by N on April 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.