अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। एक मैग्जीन फोटोशूट में 'सेल्फ टाइमिंग' के झूठे दावे करने का आरोप शोभिता धूलिपाला के उपर लगाया गया। इसके बचाव में अभिनेत्री ने एक बयान जारी किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले शोभिता ने अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया था। जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने सेल्फ-टाइमर के साथ तस्वीरें क्लिक किया है।
स्नैपशॉट के बाद उनके दावे की सत्यता जांच में आ गई, जिसमें शोभिता को एक व्यक्ति उसकी छत पर क्लिक किए जाने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद अभिनेत्री ने आत्मबचाव करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
अभिनेत्री ने लिखा, 'ना तो उसे कॉस्मोपॉलिटन द्वारा इस्तेमाल की गई तस्वीर थी (यह पत्रिका के जनादेश के साथ नहीं है) और न ही मैं पत्रिका के साथ इस अद्भुत सहयोग पर गर्व करती हूं। मैंने इसे केवल आधिकारिक लोगों के साथ पोस्ट किया क्योंकि मुझे यह पसंद है। मैं मानती हूं कि मुझे यह उल्लेख करने के लिए कैप्शन टेक्स्ट में बदलाव करना चाहिए था कि दूसरी छवि पत्रिका शूट का हिस्सा नहीं थी। काश मेरे पास एक और रोमांचक, नाटकीय कहानी होती लेकिन अफसोस, सच्चाई अक्सर सादे वस्त्र पहनती है! घर पर रहें और सुरक्षित रहें।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/357jjyL
No comments: