पांच साल पहले ट्विंकल खन्ना ने अपनी कहानी में किया था कोरोना का खुलासा,एडिटर ने पब्लिश करने से कर दिया था इंकार
नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोना कहर बन कर मानो दुनिया की रफ्तार पर रोक लगा दिया है, इस वायरस की चपेट में आकर दुनियाभर में 58 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 11 लाख लोग इस जानलेवा वायरस से पीड़ित हैं। कोरोना के दुनिया में पैर पसारने के बाद कई तरह जी कहानियां और वाकये सामने आए, उनमें से कई तो वायरल भी हो रही हैं।
खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए वैज्ञानिक रातदिन मेहनत करते हैं लेकिन वायरस रुकने की बजाय काफी तेजी से फैलता है। यहां तक कि इलाके की हवा भी इन्फेक्टेड हो जाती है। वायरस के इंफेक्शन से लोगों को उल्टी, कोल्ड होता है। संक्रमित की जांच होने के तीन दिन बाद उनकी मौत होने लगती है।
ट्विंकल ने यह स्टोरी शेयर कर कैप्शन में लिखा कि "मैंने अपने एडिटर को यह स्टोरी बताई थी" ट्विंकल आगे लिखती हैं कि- "आप इसमें लिखी तारीख को भी देख सकते हैं। अक्टूबर 2015 की इस स्टोर में तारीख साफ दिख जाएगा", ट्विंकल ने यह भी लिखा कि एडीटर ने मेरी स्टोरी को ठुकरा दिया था, और अब मैं यह कहानी नहीं लिखूंगी"।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aGjZgg
No comments: