test

हाथों में आग लिए नोरा फतेही ने किया 'ओ साकी-साकी' गाने पर डांस, देखें ये वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड और यूथ के बीच अपने हॉट मूव्स और गानों से गर्मी बढ़ाने वाली एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ( Norah Fatehi ) सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। बात चाहे उनके स्टाइल की हो या फिर दमदार गानों में उनके डांस की, सोशल मीडिया पर उनका ही सिक्का चलता है। इसी बीच नोरा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। नोरा इस वीडियो में गाने की रिहर्सल करती हुईं दिखाई दे रही हैं।

बता दें साकी-साकी गाना एक्टर संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की फिल्म 'मुसाफिर' ( Musafir ) का है। जिसे रिक्रिएट कर फिल्म बाटला हाउस ( Batla House ) में नए ढंग से पेश किया गया। नोरा फतेही ने अपने डांस से इस गाने में जान डाल दी थी। रातोंरात इस गाने से नोरा सोशल मीडिया पर छा गई थी। यूट्यूब पर इस गाने को 388 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। नोरा ने बॉलीवुड को दिलबर ( Dilbar ), हाय गर्मी ( Haye Garmi ) जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RdGYaW
हाथों में आग लिए नोरा फतेही ने किया 'ओ साकी-साकी' गाने पर डांस, देखें ये वीडियो हाथों में आग लिए नोरा फतेही ने किया 'ओ साकी-साकी' गाने पर डांस, देखें ये वीडियो Reviewed by N on April 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.