देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों की काफी नुकसान हो रहा है। सेलेब्स लोगों की मदद के लिए दिल खोलकर आगे आ रहे हैं। अब अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला ने डेली वेजेज वर्कर्स के लिए फंड जुटाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। अर्जुन ने वीडियो शेयर कर कहा, 'हमारे देश में लोगों का एक ऐसा तबका है जिन्हें इस वक्त सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वो है कुली, रिक्शा, धोबी।'
उन्होंने बताया कि मदद करने वाले लोगों में से पांच लकी लोगों को उनके साथ वर्चुअल डेट पर जाने का मौका मिलेगा। अर्जुन ने कहा, '11 अप्रेल को मैं वीडियो चैट के जरिए पांच लकी विनर्स से मिलूंगा, थोड़ी हंसी मजाक करूंगा और हम साथ में खाना खाएंगे। आप लोग अपने घर पर होंगे, मैं अपने घर पर रहूंगा, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए हम साथ खाना खाएंगे।' गौरतलब है कि हाल ही अर्जुन ने पोस्ट शेयर बताया था कि उन्होंने सीएम राहत कोष और पीएम केयर्स फंड और अन्य संस्थाओं को डोनेशन दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xVgCng
No comments: