test

एक्ट्रेस ने शेयर किया अपनी खूबसूरती का सीक्रेट,धूप से जली त्वचा को साफ करने के लिए बनाया लेप

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी घरों में कैद होकर महामारी को फैलने से रोकने में अपना सहयोग दे रहे हैं। लेकिन सभी अपने-अपने स्टाइल से घरों में बैठकर क्वारंटाइन को बड़े ही अच्छे से बीता रहे हैं। कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर लोगों को कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से बचने की टिप्स दे रहे हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स घरों में रहकर अपनी त्वचा को कैसे साफ रखा जाए इसके लिए घरेलू उपाय बता रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सना खान ( Sana Khan ) जो की अपनी खूबसूरती की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। उन्होंने सभी लड़कियों और लड़को के लिए एक ब्यूटी सीक्रेट शेयर किया है।

बता दें सना खान टीवी शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) के सीज़न 6 से लाइम लाइट में आई थी। शो के होस्ट सलमान खान ( Salman Khan ) उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। शो के खत्म होने के बाद सना सलमान की फिल्म ‘जय हो’ ( Jai Ho ) में भी दिखाई दी थीं। इन दिनों सना एक और वजह से सुर्खियों में छाई हुईं हैं। दरअसल, सना कुछ समय पहले कोरियोग्राफर मेलविन लुईस ( Melvin Louis ) संग रिलेशन में थी। हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया। सोशल मीडिया पर दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नज़र आते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yMjt2k
एक्ट्रेस ने शेयर किया अपनी खूबसूरती का सीक्रेट,धूप से जली त्वचा को साफ करने के लिए बनाया लेप एक्ट्रेस ने शेयर किया अपनी खूबसूरती का सीक्रेट,धूप से जली त्वचा को साफ करने के लिए बनाया लेप Reviewed by N on April 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.