कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते सभी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है। इस स्थिति का असर आने वाली फिल्मों पर देखने को मिलेगा। Salman Khan की फिल्म 'Radhe: Your Most Wanted Bhai' जो ईद पर रिलीज होन वाली है इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग बाकी है। बताया जा रहा है कि यह तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। पुरानी योजना के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग मार्च के अंत तक खत्म किए जाने की योजना थी।
फाइनल शेड्यूल बाकी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, राधे का फाइनल शेड्यूल अभी पूरा होना बाकी है। जब हालात सामान्य होंगे तभी फिल्म का शूट पूरा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म का शूट पहले ही खत्म होने वाला था। लेकिन कोरोना की वजह से थाईलैंड शूट कैंसल करना पड़ा। इसे मुंबई में शिफ्ट किया गया। आखिर में 8-10 दिन का शूट बचा था। इसमें पैचवर्क, सलमान-दिशा का सॉन्ग शामिल था। लेकिन तभी ऐलान हुआ कि 19 मार्च से कोई शूटिंग नहीं होगी। फिर 24 मार्च को पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। इससे सलमान की फिल्म का काम अधूरा रह गया।
अक्षय होगा फायदा
हालांकि इस स्थिति में अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' को रिलीज होने का मौका मिल सकता है। दरअसल सलमान और अक्षय की फिल्में ईद पर एक साथ टकराने वाली हैं। लेकिन 'राधे' की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है तो वहीं अक्षय की फिल्म की शूटिंग मार्च की शुरुआत में ही खत्म हो चुकी है। इस वजह से रिलीज करने की रेस में अक्षय आगे चल रहे है। अगर सलमान की फिल्म की रिलीज डेट में तब्दीली होती है तो अक्षय फायदा हो सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XhBq2W
No comments: