नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह इन दिनो बॉलीवुड सेलिब्रेटी घरों के अंदर है। और पूरे दिन घरों में रहने से वो इतने बोर हो जाते है कि इस बोरियत को दूर करने के लिये कुछ ना कुछ काम करना जरूरी समझते है। कभी कोई घर की सफाई करते नजर आता है। तो कोई बर्तन साफ कर रहा है। ये सभी अपनी -अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी फैंस को भी दे रहे हैं।
इसके बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट भी क्वारंटीन के दौरान घर पर केक बना रही है। इसकी तस्वीर आलिया ने खुद फैन्स के साथ साझा की है। और कैप्शन में आलिया ने लिखा है, 'घर पर रहकर बहन शाहीन के साथ थोड़ी बेकिंग की। शाहीन ने चॉकलेट केक और मैंने अनाज रहित बनाना ब्रेड बनाई।'
आलिया का बना केक सोशल मीडिय़ा पर काफी वायरल हो रहा हैं। और फैंस भी काफी प्रतिक्रियांए दे रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wlwrTV
Lockdown: शादी के पहले आलिया भट्ट सीख रही हैं कुकिंग, 'केक' बनाकर दिया बड़ा सरप्राइज
Reviewed by N
on
April 07, 2020
Rating:
No comments: