मुुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी फोटो के साथ राहत सामग्री और पैसे बांटने की वायरल तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने इस वायरल तस्वीर पर अपनी भूमिका को इस तरह से स्पष्ट भी कर दिया है।
आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया, मैं वो व्यक्ति नहीं जो आटे के पैकेट्स में पैसे रख रहा है। या तो ये पूरी तरह फेक स्टोरी है या फिर कोई गरीबों का रखवाला है जो अपना नाम बताना नहीं चाहता है। सुरक्षित रहें।'
Aamir khan n Rubaru Roshni Film Release on Republic day" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/25/aamir_6066136-m.jpg">आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर हाल ही में एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें आटे के पैकेट्स में कुछ भारतीय नोट भी नजर आ रहे थे। दावा ये किया गया कि ये आटे के पैकेट्स और नोट, जोकि 15000 रुपए बताए जा रहे हैं, आमिर खान ने गरीबों की मदद के लिए भेजे हैं।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले भी इसी तरह की एक फोटो-वीडियो वायरल हुए थे जिसमें आमिर के पीएम केयर्स फंड में 250 करोड़ रुपए दान देने की बात कही गई थी। हालांकिे ये दावा झूठा निकला। ये फोटो-वीडियो पुरानी थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c55Oly
No comments: