नई दिल्ली। लॉकडाउन का समय चल रहा है। पूरे देश में काम धंधे पूरे तरह से ठप पड़ चुके हैं। इन दिनों सिनेमाजगत के सभी कलाकार भी घरों में रहकर ही अपना और अपने फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी इन दिनों अपने गुज़रे जमाने को याद कर तस्वीरें शेयर करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन उइन फोटोज को ऐश ने शेयर नहीं किया है।
इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यह बात सामने आई कि ऐश्वर्या की इन फोटोजस के साथ सलमान खान ( Salman khan Aishwarya Rai ) का एक गहरा रिश्ता है। दरअसल, यह बात कुछ हद सच है। क्योंकि एश्ले सलमान खान ( Salman Stylish Ashley Rebello ) के स्टाइलिस्ट भी हैं। उनका नाम बॉलीवुड के बड़े डिजाइनर में आता है। एश्ले ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान ( Amir Khan ) की फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' ( Jo Jeeta Wohi Sikander ) से की थी। जो साल 1992 में आई थी। उन्होंने बतौर स्टाइलिस्ट कई बड़ी हस्तियों के साथ काम किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35PzZLq
No comments: