test

फिल्मों में 'विलेन' लेकिन असल जिंदगी में 'हीरो', Sonu Sood के कदम की जमकर तारीफ

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर देश में लॉकडाउन है, लेकिन इसके कारण प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा परेशान हैं। लाखों की संख्या में मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। वैसे तो सोनू सूद जब से देश में कोरोना वायरस फैला है, तभी से लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं। पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि के अलावा सोनू सूद ने अपना होटल भी कोरोना वॉरियर्स के लिए खोला था और अब एक्टर ने मजदूरों की परेशानी को समझते हुए उन्हें उनके घर पहुंचाने का काम किया है।

सोनू सूद ने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से अनुमति लेकर बसों की सर्विस शुरू करवाई। जिसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे से कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए 10 बसें मजदूरों को लेकर निकलीं। इस दौरान खुद सोनू सूद वहां मौजूद थे। उन्होंने मजदूरों को गुड बॉय कहा। घर पहुंचाने के लिए सोनू ने मजदूरों को खाना भी मुहैया करवाया। एक्टर के इस कदम की चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है। वहीं बॉलीवुड एक्टर्स ने भी सोनू सूद की सराहना की है।

डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने ट्वीट करते हुए सोनू की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'मुझे आप गर्व है मेरे दोस्त। बसों का इंतजाम कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजा। संकट की घड़ी में हमें बताता है कि किसके साथ हमें अपनी दोस्ती बरकरार रखनी है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cw3OmU
फिल्मों में 'विलेन' लेकिन असल जिंदगी में 'हीरो', Sonu Sood के कदम की जमकर तारीफ फिल्मों में 'विलेन' लेकिन असल जिंदगी में 'हीरो', Sonu Sood के कदम की जमकर तारीफ Reviewed by N on May 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.