test

27 साल पहले ऋषि कपूर मौत के दिन रिलीज हुई थी दामिनी, लेकिन सनी देओल ने छीन लिया नेशनल अवॉर्ड

नई दिल्ली। बॉलीवुड में जिस तरह से साल 2020 मनहूसियत के लिए जाना जाएगा, उसी तरह से बुधवार और गुरुवार के ये दो दिन भारतीय सिनेमा जगत कभी नहीं भूल पाएगा। इन दो दिनों में फिल्म इंडस्ट्री ने ऐसे दो दिग्गज सितारो को खो दिया, जिसकी भऱपाई होना मुश्किल है। बुधवार के दिन इरफान खान(Irrfan Khan) की मौत ने जिस तरह से इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया तो उसके दूसरे दिन एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत से लोग टूट गए। ऋषि कपूर की अचानक हुई मौत ने हर किसी को दहला कर रख दिया। इस एक्टर ने ना केवल अपने अभिनय से फिल्म जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है, बल्कि लोगों के बीच खुले दिल से रहने के कारण सबके पसंदीदा हीरो बन चुके थे।

जैकी श्रॉफ को ऑफर हुआ था ऋषि का रोल:
बताया जाता है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर करीम मोरानी और एली मोरानी ने इस फिल्म में काम करने के लिए जैकी श्रॉफ को अप्रोच किया था। लेकिन, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से किसी बात को लेकर मतभेदों होने के चलते उन्होनें फिल्म दामिनी में काम करने से मना कर दिया। और फिर उनकी जगह ऋषि ने इस फिल्म में शेखर गुप्ता का रोल किया। राजकुमार संतोषी के साथ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी।

डायरेक्टर के साथ ऋषि का भी हो गया था मनमुटाव :
फिल्म के शूट होने के दौरान राजकुमार संतोषी कुछ बदलाव करना चाहते थे वो इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि की जगह डिंपल कपाड़िया को इस फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन ऋषि कपूर यह कहकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया कि यदि वह डिंपल को फिल्म में लेंगे तो वह फिल्म छोड़ देंगे। इसके बाद संतोषी ने श्रीदेवी को भी अप्रोच किया लेकिन उनकी फीस बहुत होने के चलते बात नही बन पाई, और उन्हें मीनाक्षी के साथ फिल्म बनानी पड़ी।

सनी देओल को मिला था नेशनल अवॉर्ड:
फिल्म की कहानी रेप जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित फिल्म थी जिसमें सनी ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सनी को भले ही कम ,मय का रोल मिला था लेकिन उनके दमदार अभिनय के साथ बोल्ड आवाज ने फिल्म में अलग सी जान डाल दी। और वो इसी हुनर के चलते सबपर भारी पड़ गए। जिसका नतीजा यह हुआ कि इस फिल्म में उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L1VBe5
27 साल पहले ऋषि कपूर मौत के दिन रिलीज हुई थी दामिनी, लेकिन सनी देओल ने छीन लिया नेशनल अवॉर्ड 27 साल पहले ऋषि कपूर मौत के दिन रिलीज हुई थी दामिनी, लेकिन सनी देओल ने छीन लिया नेशनल अवॉर्ड Reviewed by N on May 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.