फिल्म '83' में लगेगा अब Pankaj Tripathi की दमदार एक्टिंग का तड़का, PR Man Singh के रोल में आएंगे नज़र
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणवी सिंह ( Ranveer Singh ) की अपकमिंग फिल्म '83' ( Film 83 ) लॉकडाउन ( Lockdown ) से पहले भी सुर्खियों में बनी हुई थी। वहीं अब लॉकडाउन के बाद भी फिल्म से जुड़ी कई खबरें सामने आती ही रहती है। वैसे फिल्म के कई पोस्टर रिलीज़ ( Released Film Posters) हो चुके हैं। जिसमें फिल्म के कई किरदारों का खुलासा पहले ही हो चुका है। लेकिन अब फिल्म के एक स्पेशल करैक्टर ( Film 83 Special Character ) को लेकर खुलासा किया गया है। पीआर मान सिंह ( PR Man Singh ) जो टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक थे। जिन्होंने हमेशा मैनेजर के सभी कर्तव्यों को बखूबी निभाया। यह टीम के ऐसे सदस्य थे जिन्होंने विश्व कप ( World Cup ) के समय भारतीय टीम ( Indian Team ) में सब चीज़ों को अरेंज किया। जिससे किसी भी खिलाड़ी को कोई दिक्कत ना हो।
निर्देशक कबीर खान ( Director Kabir Khan ) की फिल्म '83' में पीआर मान सिंह ( PR Man Singh ) का किरदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) निभाते हुए नज़र आएंगे। फिल्म में पकंज त्रिपाठी के किरदार को लेकर कबीर खान ने बात करते हुए कहा कि 'वह हमेशा से उनकी एक्टिंग ( Kabir Impressed By Pankaj's Acting ) के फैन रहे हैं। वह एक ऐसे कलाकार हैं। जो किसी भी किरदार को आसानी से अपना बना लेते हैं। पीआर की भूमिका के लिए उनके दिमाग में हमेशा से ही पकंज का नाम शामिल था। पकंज (Hard Work For PR Man Character ) ने भी पीआर के के किरदार में खुद को ढालने के लिए दिन-रात मेहनत की है।
बता दें कबीर खान की फिल्म '83' 1983 ( World Cup ) में भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian World Cup ) द्वारा पहली बार विश्व विजेता बनने की कहानी को दर्शाता है। फिल्म में रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) पूर्व कप्तान कपिल देव ( Former Captain Kapil Dev ) की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) उनकी पत्नी रोमी देव ( Romi Dev ) के किरदार में दिखाई देंगी। रणवीर-दीपिका ( Ranveer Deepika ) की शादी के बाद यह फिल्म उनकी पहली फिल्म होगी जिसमें वह साथ नज़र आएंगे। वैसे यह जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। जिसमें रामलीला ( Ram Leela ) औप पद्मावत ( Padmavat ) जैसी फिल्में शमिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zCr1pg
No comments: