test

Ajay Devgn ने Kajol की थ्रोबैक तस्वीर को शेयरकर बंया किया अपना दर्द, 'लॉकडाउन 22 साल पहले हो गया था शुरू'

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाकर 17 मई तक कर दी गई है। लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स काफी समय से घर के अंदर परिवार के साथ रहकर समय व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे में कुछ सेलेब्स अपने पुरानी यादों को तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से फैंस के साथ साझा कर रहे हैं।

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार फिल्म 'तान्हाीजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे जिसमें उनके काम को दर्शकों ने काफी सराहा था। अब उनकी आने वाली फिल्म हैं 'मैदान', 'आरआरआर', 'चाणक्य्', 'थैंक गॉड' के अलावा तमिल ब्लॉककबस्टशर 'कैथी' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zlFq8D
Ajay Devgn ने Kajol की थ्रोबैक तस्वीर को शेयरकर बंया किया अपना दर्द, 'लॉकडाउन 22 साल पहले हो गया था शुरू' Ajay Devgn ने Kajol की थ्रोबैक तस्वीर को शेयरकर बंया किया अपना दर्द, 'लॉकडाउन 22 साल पहले हो गया था शुरू' Reviewed by N on May 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.